बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के दीघा घाट से 71 नाव रवाना, PM मोदी के कार्यों को जनता तक पहुंचा रहे BJP वाले - patna news

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा-समर्पण अभियान चलाने का लिए गए संकल्प के तहत पटना के दीघा घाट से 71 नावों को रवाना किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

पीएम मोदी के जन्मदिन पर 71 नाव रवाना
पीएम मोदी के जन्मदिन पर 71 नाव रवाना

By

Published : Oct 1, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 8:42 PM IST

पटना:पीएम मोदी (PM Modi) के 71वें जन्मदिन को बीजेपी नेता-कार्यकर्ता 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान के तौर पर मना रहे हैं. यह अभियान 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक यह अभियान चलता रहेगा. इस कड़ी में पटना के दीघा घाट से मंत्रियों-नेताओं ने 71 नावों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें- महिला BJP कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड भेज प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन को शुभकामना

बता दें कि इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता गंगा नदी में 71 दीपों को भी प्रवाहित करेंगे. महिलाएं डालियों में दीपदान करेंगी. लेजर-शो के माध्यम से लोगों को मोदीजी के कार्यों को दिखाया जाएगा. इस अभियान को दलित और वंचत समुदाय के लोगों तक पहुंचाने को लेकर बीजेपी नेता लगातार प्रयास में जुटे हैं.

देखें वीडियो

जिन 71 नावों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है, उनपर पीएम मोदी के लोकप्रिय और चर्चित कार्यों के पोस्टर लगे हैं. इस माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-बिहार के IT विभाग की फाइलें अब धूल नहीं फाकेंगी, पेपरलेस E-Office से होंगे सारे काम

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि देश के गरीब पीएम मोदी के प्रति श्रद्धा भाव रखते हैं. सेवा समर्पण अभियान की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मछुआरा प्रकोष्ठ के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री को उनके कार्यों के लिए लोग उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं.

बता दें कि पिछले महीने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन था. उनके जन्मदिन को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धूम-धाम से देशभर में मनाया था. साथ ही इसके उपलक्ष्य में अगले 20 दिनों तक सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया था.

Last Updated : Oct 1, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details