पटना:बुधवार को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में जहां 90 लोगों को covid-19 का टीका लगाया गया. वहीं, 176 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें 62 लोग संक्रमित मिले. राणाबीघा स्थित बाढ़ पीएससी के प्रभारी मदन पासवान ने बताया कि जिला अधिकारी का आदेश है कि जांच रिपोर्ट को गुप्त रखा जाए.
ये भी पढ़ें-बेतिया: कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन मामले में एक दुकान सील तो कइयों के सामान जब्त
पीएचसी प्रभारी के इस बयान से एक बार यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या सरकार कोरोना पॉजिटिव और कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों को छुपाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-बिहारः कोरोना संक्रमित पिता के शव के संग 2 दिनों तक रही मासूम
वहीं, राणाबीघा में जांच रिपोर्ट के बारे में बाढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा के पास भी पूरी रिपोर्ट नहीं है. दूरभाष पर उन्होंने सिर्फ 50 एंटीजन टेस्ट होने की बात कही है. जबकि पॉजिटिव की संख्या उन्होंने नहीं बताई.