पटना: बिहार मेंकोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ रहा है. आम इंसान तो छोड़िए खास लोग भी करोना के चपेट में आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब बिहार के जेलों तक पहुंच चुका है. जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा के मुताबिक बिहार के कुछ जेलों में कुल 7 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही जेल के अन्य स्टाफ भी करोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
हालांकि, जेल प्रशासन के मुताबिक इंटेली और स्टाफ का स्थिति क्रिटिकल नहीं है. जिस वजह से जेलों के अंदर बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में ही रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. जेल प्रशासन द्वारा बिहार के सभी जेलों में तैनात डॉक्टरों और जेल अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली गयी.
ये भी पढ़ें-दानापुर: कोरोना वायरस से संक्रमित अंचलाधिकारी विद्यानन्द राय की मौत
जेल के अंदर पहुंच रहा करोना संक्रमण
जेल प्रशासन के द्वारा निर्णय लिया गया है कि जिस तरह से जेलों के अंदर अब करोना का संक्रमण पहुंच रहा है. उसके मद्देनजर बिहार के सभी जेलों में करोना से संबंधित पर्याप्त संख्या में दवाइयां और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था मुहैया करवाने को लेकर निर्देश दिया गया है. ताकि किसी भी कैदी या अन्य स्टाफ में करोना का लक्षण पाया जाता हैं तो उनका इलाज जेल के अंदर ही ढंग से हो पाएगा.
जेल प्रशासन द्वारा पटना के बेउर जेल सहित बिहार के सभी अन्य जेलों में बंद कैदियों का इम्यूनिटी सिस्टम ठीक रखने के लिए दिन में 2 बार काढ़ा देने का निर्देश दिया गया है. कैदियों को समय-समय पर गर्म पानी ही उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. जेल अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है जिन कैदियों में कोरोना का लक्षण दिख रहा हो, उन्हें अलग रखा जाये.