पटना:यास चक्रवाती तूफान बिहार में कहर बनकर टूटा है. इससे प्रदेश में अभी तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद सहित कई गणमान्य लोगों ने इसपर गहरी संवेदना व्यक्त की है.
ये भी पढ़ेंः Yaas Cyclone: बिहार में अगले दो दिनों तक वर्षा का अनुमान, वज्रपात और ओला गिरने की भी संभावना
'आपदा की इस घड़ी में सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं. तूफान से मरे लोगों के परिजनों को अविलंभ चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देष दिया गया है.' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
सीएम नीतीश कुमार(फाइल फोटो) 'यह घटना अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है. हमारी संवेदनाएं सभी मृतक के परिजनों के साथ हैं. - तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री
बता दें कि राज्य में यास चक्रवाती तूफान से दरभंगा, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, गया, भोजपुर और पटना में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.