पटना: लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद से बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरूवार को पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही बिहार में कोरोना का आंकड़ा 7 हजार के पार हो गई.
पटना सिटी में 7 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि, इलाके में हड़कंप - Concession in lockdown
बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. जबकि इस वायरस के कारण 44 लोग काल के गाल में समा भी चुके हैं.
'सजगता की उपाय'
पटना सिटी में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर अनुमण्डलाधिकारी राजेश रौशन ने बताया कि लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद कोरोना संक्रमण के आंकड़े में बढ़ोतरी जरूर हुई है. लेकिन अहम बात यह है कि बिहार में संक्रमित मरीज तेजी से रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बंदी में रियायत मिलने के बाद कोरोना खतरा टला नहीं है. इस लिए लोग खुद से सजग रहे. सतर्कता ही इस बिमरी से बचाव के उपाय हैं.
बिहार में बढ़ रहा संक्रमण का आंकड़ा
कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्य में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 1 लाख 94 हजार 324 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 66 हजार 946 हो गई है. इस वायरस के कारण पूरे देश में लगभग 12 हजार से अधिक मौत भी हो चुकी है. वहीं, बात अगर बिहार की करें तो यहां पर संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. जबकि इस वायरस के कारण 44 लोग काल के गाल में समा भी चुके हैं.