बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में दीपावली के दिन 7 हत्याएं, विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला - RJD leader Vijay Prakash

राज्य में बढ़ रही अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए हैं. विपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार का पुलिस प्रशासन पर से दबाव खत्म हो चुका है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 28, 2019, 2:29 PM IST

पटनाः दिवाली को लेकर पूरे सूबे में बिहार पुलिस हाई अलर्ट पर थी. इसके बावजूद दिवाली के दिन ही राज्य के विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाएं देखने को मिली. जहां अलग-अलग घटनाओं में अब तक 6 से 7 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है. इन घटनाओं को लेकर विपक्ष ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि सीएम का पुलिस प्रशासन पर से दबाव खत्म हो चुका है.

हाई अलर्ट पर थी पुलिस प्रशासन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्व को लेकर अपराधिक घटनाएं ना हो इसके लिए लगातार समीक्षा बैठक भी की थी. पूरे सूबे में पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखने की बात कही थी. इसके बावजूद दिवाली के दिन ही अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया. बेगूसराय में जहां तीन हत्या हुई है. वहीं, सिवान में भी एक व्यक्ति को गोली लगने से मौत हो गई है. उधर जहानाबाद में आरजेडी नेता मनोज यादव के चचेरे भाई अवधेश यादव की दिवाली की रात हत्या कर दी गई. भागलपुर में भी बेखौफ अपराधियों ने एक मजदूर को गोली मार दी, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

विजय प्रकाश, आरजेडी नेता

खत्म होते जा रहा सरकार का इकबाल
दिपावली के दिन ही इन घटनाओं को लेकर विपक्ष ने अब सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि पुलिस प्रशासन सिर्फ पैसा दोहन करने में लगा रहता है. अपराधियों से मिलकर कुर्सी पर बैठे रहते हैं और अपराधियों से पैसा वसूली किया करते हैं. जिससे सरकार का इकबाल खत्म होता जा रहा है. प्रकाश का पर्व दीपावली के दिन भी सूबे के के विभिन्न जिलों में अपराधियों ने अपना तांडव मचाया और कई हत्याएं भी कर दी लेकिन सरकार फिर भी सुशासन के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है.

राजेश राठौर, कांग्रेस प्रवक्ता

कांग्रेस ने भी सरकार पर साधा निशाना
वहीं, कांग्रेस ने भी अपराधिक घटना को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि प्रशासन पर से नीतीश कुमार का दबाव खत्म हो चुका है. अपराधियों पर से प्रशासन का दबाव खत्म हो गया है, जिसके चलते सूबे में अपराधिक घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन सरकार सुशासन की बात कर रही है.

क्राइम पर स्पेशल रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details