पटना: राजधानी पटना स्थित एम्समें शुक्रवार को कोरोना वायरस से 7 मरीजों की मौत हो गयी. वहीं, 8 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की.
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में शुक्रवार को पूर्वी चम्पारण के 72 वर्षीय नरेंद्र कुमार सिंह , वैशाली के 72 वर्षीय गजेंद्र सिंह, सीतामढ़ी के 59 वर्षीय पदम शंकर चौधरी की कोरोना के कारण मौत हो गई. साथ ही दरभंगा के 66 वर्षीय इला सिंह, जहानाबाद के 56 वर्षीय उदय साव , बेगूसराय के 55 वर्षीय मीणा देवी, बक्सर के 65 वर्षीय बलिराम प्रसाद कि भी मौत कोरोना से हुई है. वहीं, शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 8 नए मरीजों को शिफ्ट किया गया है जिनकी जांच रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव पाई गई है.