पटना: प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज हत्या, गोलीबारी, लूट-खसोट और दुष्कर्म की वारदात हो रही है. मंगलवार को भी प्रदेश में कई आपराधिक घटनाएं हुई. बदमाशों ने कुल 8 लोगों को गोली मारी. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अन्य का इलाज जारी है.
इसके अलावे बेखौफ अपराधियों ने आरा जिले में डबल मर्डर को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक घटना में मिठाई दुकानदार सहित दो लोगों की हत्या हुई है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. साथ ही बदमाशों ने शाहपुर में होटल संचालक को भी गोली मार दी.
रोहतास में दुष्कर्म पीड़िता की हत्या
रोहतास के राजपुर इलाके के रामोडीह में बीते रविवार को 4 बदमाशों ने दुष्कर्म का प्रयास किया था. जिसके बाद असफल होने पर बदमाशों ने मंगलवार को पीड़िता की हत्या कर दी. गोली लड़की के गले में लगी है. गंभीर हालत में पीएचसी राजपुर में उसका इलाज जारी है.
क्रिकेट खेल रहे किशोर की निर्मम हत्या
मामला वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मजलिसपुर का है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने क्रिकेट खेल रहे एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मणि कुमार (14) के रूप में हुई. दरअसल, मणि कुमार अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था. इस दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
रोहतास में 22 वर्षीय युवक का मर्डर
रोहतास जिले के दावथ इलाके के छितनी में बदमाशों ने 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बक्सर के नावानगर निवासी अंकित के रूप में हुई. सूत्रों के मुताबिक पैक्स चुनाव में रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया.