बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में कोरोना से गई 7 मरीजों की जान, कोविड वार्ड के 30% स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित - 30 फिसदी स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

बिहार में कोरोना का संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है. बात पीएमसीएच की करें तो यहां काम करने वाले 30 फीसदी जूनियर डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो गई है.

patna
पीएमसीएच

By

Published : Apr 29, 2021, 7:41 AM IST

पटनाःप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार भयावह होता जा रहा है. अस्पतालों में इलाज के दौरान होने वाली कोरोना मरीजों की मौत के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना संक्रमण का दूसरा वेब काफी खतरनाक होता जा रहा है. काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं, जिससे अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज काफी प्रभावित हो रहा है.

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें, तो अस्पताल के कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे लगभग 30 फ़ीसदी मेडिकिल स्टाफ कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में जो ड्यूटी पर वार्ड बॉय मौजूद हैं उनपर काम का बोझ काफी बढ़ गया है. वहीं पीएमसीएच में बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ेंःअस्पताल खुद बन रहे कोरोना के सुपर स्प्रेडर? तस्वीरों में देखिए लापरवाही की इंतेहा

कई जूनियर डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्यकर्मी हैं संक्रमित
पीएमसीएच के कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे कई जूनियर डॉक्टर और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अजय अरुण भी पिछले 3 दिनों से बीमार हैं और बुखार होने के बावजूद वह अस्पताल में लगातार काम कर रहे हैं. डॉ अजय अरुण ने हमसे बात करते हुए बताया कि प्रिकॉशन के तौर पर वह मेडिसिन ले रहे हैं. मगर अस्पताल में अभी उनकी जरूरत है. इस वजह से दवा खाकर वे लगातार ड्यूटी कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि एंटीजन किट से उन्होंने जांच करवाया है और रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मगर संक्रमण के कई लक्षण है, इस वजह से उन्होंने अपना आरटी पीसीआर टेस्ट करवाया है. डॉ अजय अरुण ने बताया कि अस्पताल में मैन पावर की कोई कमी नहीं है. मगर जो वार्ड बॉय कोरोना ड्यूटी में आ रहे हैं, वे 3 से 4 दिनों में संक्रमित हो जा रहे हैं. ऐसे में जो स्वास्थ्य कर्मी स्वस्थ बचे हैं उन पर कार्य का बोझ काफी बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि लगभग 30 फ़ीसदी कोरोना वार्ड के स्वास्थ्य कर्मी वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण की चपेट में है.

कोरोना वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अजय अरुण

इसे भी पढ़ेंःशर्मनाक तस्वीर: पीएमसीएच प्रशासन की मर गई संवेदना, ठेले पर ढोए रहे शव, नहीं मिला शव वाहन

पीएमसीएच में बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 मरीजों की मौत
पीएमसीएच के कोरोना वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ अजय अरुण ने बताया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था है. 5 बेड इसलिए तैयार किए गए थे कि जिन मरीजों को डिस्चार्ज करना है, उन्हें पोस्ट कोविड वार्ड में 24 घंटे रखकर उनकी निगरानी की जाए. मगर कोरोना के फ्लो के कारण सभी बेडों पर कोरोना पेशेंट को एडमिट किया गया है. अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं है.

उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है क्योंकि पीएमसीएच का अपना ऑक्सीजन प्लांट है. वर्तमान समय में पीएमसीएच में 106 कोरोना मरीज एडमिट हैं. बताते चलें कि पीएमसीएच में बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई है. जिनमें से पांच पटना जिले के रहने वाले थे और 2 मृतकों में एक छपरा और एक लखीसराय के रहने वाले थे. अस्पताल में बुधवार के दिन 19 नए मरीज एडमिट हुए जबकि 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details