पटनाः राज्य में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता चला जा रहा है. वहीं पटना जिला में राज्य के सभी जिलों से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर फिर से पटना जिला में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. 10 जुलाई से 16 जुलाई तक पटना जिला में लॉकडाउन रहेगा. लेकिन इस दौरान पटना एयरपोर्ट से चलने वाले विमानों पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा.
7 दिनों का लॉक डाउन
बता दें कि 25 मई से ही पटना एयरपोर्ट से घरेलू विमानों का परिचालन शुरू किया गया था. विमानों की संख्या लगातार बढ़ती चली जा रही है क्योंकि आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. निश्चित तौर पर अनलॉक-1 शुरू होते ही यात्रियों की संख्या बढ़ती चली गई और फिर से एक बार पटना जिला में लॉक डाउन होने वाला है. कहीं ना कहीं इसका असर विमान सेवा पर जरूर देखने को मिलेगा. लेकिन विमान का परिचालन जिस तरह अभी हो रहा है. निश्चित तौर पर अगले लॉकडाउन में भी उसका परिचालन उसी तरह होते रहेगा.