पटना:बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इन दिनों लगातार नक्सल गतिविधियों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसको देखते हुए नक्सल गतिविधियों पर लगाम कसने को लेकर जम्मू कश्मीर से बिहार सीआरपीएफ की 7 कंपनियां आ रही हैं. जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआरपीएफ की कंपनियां बिहार लौट रही हैं.
जम्मू कश्मीर में तैनात अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को वहां से वापस किया गया है. सात कंपनियां जो बिहार वापस लौट रही हैं, इनकी तैनाती नक्सल प्रभावित इलाकों में की जाएगी.
सीआरपीएफ की 7 कंपनियां लौट रही बिहार
बिहार पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ के बटालियन भी चुनाव को सफल करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. बिहार में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होना है. इसके लिए अगले महीने के आखिर तक बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की राज्य में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि बीते साल जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने पर वहां आंतरिक बलों की तैनाती की गई थी. जिसमें से बिहार के 10 कंपनियां भी जम्मू कश्मीर में तैनात की गई थी. हालांकि, इसमें से कुछ कंपनियां बाद में वापस लौट आई थी. जिन कंपनियों को जम्मू-कश्मीर भेजा गया था. वह नक्सल विरोधी अभियान के तहत राज्य के विभिन्न स्थलों पर तैनात थे.
कंपनियों को भेजा गया था जम्मू-कश्मीर
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार से 2019 में सीआरपीएफ के 10 कंपनियों को जम्मू कश्मीर भेजा गया था. जिसमें से दो कंपनियां पहले आ चुकी हैं और 7 कंपनियां 1 से 2 दिन में बिहार पहुंचने वाली हैं. वहीं, बिहार से गई एक कंपनी की तैनाती अभी भी जम्मू-कश्मीर में बनी हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन कंपनियों को बिहार वापस बुलाया गया है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इनकी तैनाती की जाएगी. ताकि चुनाव के दौरान नक्सली चुनाव कार्य में बाधा न पहुंचा सकें.