पटनाः जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच एक राहत भरी खबर आई है. सोमवार को 7 मरीजों की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की.
पटना: कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 7 लोग NMCH से डिस्चार्ज
एनएमसीएच में इलाजरत 7 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिससे बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे गई. सभी अपने-अपने घरों पर 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे.
14 दिनों तक रहेंगे होम क्वारंटीन
डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल मेंइलाज के बाद मरीज लगातार स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं. 7 नए मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिससे बाद सभी को घर भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी 14 दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे. इस दौरान उन्हें मास्क का इस्तेमाल करना है और लगातार अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहना है.
एनएमसीएच में फिलहाल 35 मरीज हैं भर्ती
बता दें कि स्वस्थ हुए मरीजों को डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर अस्पताल से विदाई दी. सभी को ऐंबुलेंस से उनके घरों तक पहुंचाया गया. अस्पताल में फिलहाल 35 कोरोना मरीज भर्ती हैं. डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है.