पटनाःबिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को कोरोनासंक्रमण के 12,222 नये मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63,746 हो चुकी है. पटना की बात करें तो कोरोना संक्रमण के लिहाज से राजधानी सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2919 मरीज मिले हैं. वही बुधवार को ही पटना एम्स में कोरोना से 7 मरीजों की मौत की खबर भी सामने आई है.
इसे भी पढ़ेः बिहार में अब त्राहिमाम! एक दिन में मिले 12,222 नये कोरोना मरीज, 56 लोगों की गई जान
24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में झारखंड के धनबाद, भोजपुर, सीवान, दरभंगा, भागलपुर, गया, देवरिया(यूपी) के मरीज समेत कुल 7 मरीज़ों की मौत बुधवार को हुई है. वहीं उन्होंने बताया कि एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती किया गया है. इन सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं न्होंने बताया कि एम्स में 14 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इन सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
बताते चलें कि रविवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 232 मरीजों का इलाज चल रहा था. 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो के भर्ती होने के बाद इनकी संख्या 256 हो गई है. वहीं राज्य में बीते 24 घंटे में 4774 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 88 हजार 637 है.