बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हजारीबाग: पुलिस ने दलाल के चंगुल से 7 नाबालिगों को छुड़ाया, 2 आरोपी गिरफ्तार

हजारीबाग में बाल मजदूरी के चलते पुलिस ने 7 बच्चों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाए. इन बच्चों को सहरसा, बिहार के रास्ते आंध्र प्रदेश में दवा फैक्ट्री में मजदूरी के लिए बस संख्या AP 09TY - 3434 से ले जाया जा रहा था.

हजारीबाग
हजारीबाग

By

Published : Aug 21, 2020, 5:08 PM IST

हजारीबागः जिले के चौपारण में बाल मजदूरी के लिए 7 नाबालिगों को सहरसा, बिहार से आंध्र प्रदेश ले जा रहे दलाल को पुलिस ने दबोच लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन सब सेंटर के सदस्य नारायण रजक और माया मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 7 नाबालिग बच्चों को दवा फैक्ट्री में मजदूरी के लिए बस संख्या AP 09TY - 3434 से सहरसा से आंध्र प्रदेश लेकर जा रहा था.

इसकी गुप्त सूचना कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन कोडरमा को हुई. उसने हजारीबाग एसपी कार्तिक एस को इसकी जानकारी दी. एसपी ने गंभीरता दिखाई और चौपारण थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया.

पुलिस ने दलालों को किया गिरफ्तार
एसपी के आदेश मिलते ही थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह सक्रिय होकर जीटी रोड सांझा से एक लाइन होटल पर खड़ी बस से 7 बच्चे बरामद कर दिए साथ ही दलालों को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसकी सूचना चाइल्ड लाइन सब सेंटर को दी गई. बीती रात देर रात थाना से बच्चों को चाइल्ड लाइन सब सेंटर के सदस्यों को सौंप दिया गया.

इसमें मंटू ठाकुर (14) पिता श्यामदेव ठाकुर ग्राम करवा जिला सहरसा, कार्तिक कुमार (14) पिता हरेराम मुखिया, रितिक कुमार (16) पिता बन्देलाल पासवान ग्राम सिमडी बकतीयारपुर, सचिन कुमार (16) पिता पंकज मुखिया ग्राम करवा जिला सहरसा, मो. ताहिर (21) पिता अमीद हसन ग्राम भटपुरा जिला सहरसा, मो सनम (20) पिता अजीज शाह ग्राम भटपुरा जिला सहरसा, परदेशी कुमार (14) पिता छोटेलाल शर्मा ग्राम पचाडी जिला सहरसा का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ेंःसाथी मंत्री को कोरोना, झारखंड के मुख्यमंत्री क्वॉरेंटाइन, वित्त मंत्री कर रहे सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी

इधर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों दलाल विनोद कुमार पिता लक्ष्मी साव और नाजिम पिता रज्जाक के खिलाफ थाना कांड संख्या 292/20 में धारा 370, 374 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

बच्चों को चाइल्ड लाइन सब सेन्टर के सदस्यों को सौंप दिया गया है. वर्तमान में सभी बच्चों को जन जागरण केन्द्र बरही में रखा गया है. कोरोना जांच के बाद सभी को सीडब्लूसी हजारीबाग भेज दिया जाएगा. वहां से एक सप्ताह बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.पुलिस की तत्परता के कारण सात बच्चो को मुक्त कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details