बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 67वीं परीक्षा को लेकर बड़ी खबर: 15 जून के बाद नई तारीख, जानिए कब होगा एग्जाम - 15 जून के बाद दोबारा हो सकती है 67वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं पीटी परीक्षा (67th BPSC PT Exam) का प्रश्न पत्र एग्जाम शुरू होने के कुछ देर पहले ही लीक हो गया था. जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया था. अब संभावना जताई जा रही है कि यह परीक्षा 15 जून के बाद ली जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

BPSC
BPSC

By

Published : May 11, 2022, 1:02 PM IST

Updated : May 11, 2022, 1:45 PM IST

पटनाःबीते 8 मई को पेपर लीक होने के कारण रद्द की गई 67वीं बीपीएससी-सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा 15 जून 2022 (67th BPSC PT Exam Will Held After June 15) के बाद होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक पेपर लीक मामले (BPSC Paper Leak case) की जांच रिपोर्ट आने के बाद परीक्षा तिथि पर मंथन किया जाएगा. वहीं, अब बीपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा ऑनलाइन मोड में कराने पर भी आयोग विचार कर रहा है. ताकि इस तरह की धांधली पर लगाम लगाया जा सके. लेकिन फिलहाल ये परीक्षा ऑफलाइन ही होगी.

ये भी पढ़ें: BPSC Paper Leak: वीर कुंवर सिंह कॉलेज का विवादों से पुराना नाता, 5 साल पहले ही किया गया था 'बैन'

दरअसल, बिहार लोकसेवा आयोग की 67वीं पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र एग्जाम शुरू होने के कुछ देर पहले ही लीक हो गया था. जिसके बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था. जिसके तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार ने दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जांच अभी चल ही रही है. पर्चा लीक होने के बाद सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर दिया था. अब संभावना जताई जा रही है कि इस एग्‍जाम को 15 जून के बाद लिया जाएगा. वहीं परीक्षा पेपर लीक होने के कारण आयोग अब भविष्य में इस एग्जाम को ऑनलाइन मोड में कराने की सोच रहा है. ताकि इस तरह की धांधली पर लगाम लगाया जा सके.

मामले में चार लोगों की गिरफ्तारीःवहीं, इस मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खां ने इसकी पुष्टि की है. बीपीएससी के 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के संबंध में आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 20/2022 दर्ज किया गया था. इसमें धारा 420 467 468 120 (भा.द.वि.) 66 आईटी एक्ट व धारा-3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 दर्ज किया गया है. जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जय वर्द्धन गुप्ता, कुंवर सिंह कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य सह सेंटर सुपरिटेंडेंट डॉ. योगेन्द्र प्र. सिंह, कुंवर सिंह कॉलेज के वर्तमान व्याख्याता सह कंट्रोलर सुशील कुमार सिंह और कुंवर सिंह कॉलेज के व्याख्याता सह सहायक सेंटर सुपरिटेंडेंट अगम कुमार सहाय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Inside Story : BPSC Paper Leak में आरा के इस कॉलेज की क्यों हो रही चर्चा?

टेलीग्राम ग्रुप पर पेपर लीक :बताया जाता है कि टेलीग्राम ग्रुप पर पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र एग्जाम से कुछ मिनट पहले ही वायरल हो चुका था. टेलीग्राम एक मोबाइल एप्लिकेशन है. छात्रों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वायरल प्रश्न पत्र से परीक्षा में आये सवालों को मिला तो वायरल प्रश्न पत्र मैच कर गया. इसके बाद से कई स्थानों पर अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया. पूरे मामले में भोजपुर मुख्यालय आरा के कुवंर सिंह कॉलेज का नाम सामने आया है. इस कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों का आरोप हैं कि ''परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की अनुमति दी गई. उन्‍हें समय से पहले ही प्रश्‍नपत्र लीक कर दिए गए और एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलवाई गई.'' हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र कुछ छात्रों के लिए मैनेज था, जिन्‍हें समय से पहले ही प्रश्न पत्र दे दिया गया. उन लोगों को दो अलग कमरों में बिठाया गया था. अब इस पूरे मामले में जांच रिपोर्ट आने का सबको इंतजार है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 11, 2022, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details