पटनाःबिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षाके आयोजन से पहले रिक्तियों की नई जानकारी दी है. इसके मुताबिक 2 विभागों से मिली वैकेंसी के साथ अब कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 794 (67th BPSC exam vacancies increased to 794) पहुंच गई है. पूरी जानकारी आयोग के वेबसाइट bpsc.bih.nic.inपर उपलब्ध कराई गई है.
ये भी पढ़ें:BPSC 67वीं PT 23 जनवरी को होगी, खनिज विकास पदाधिकारी की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी
बिहार लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 68 सीटों की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ अब यह परीक्षा 794 पदों के लिए होगी. दरअसल 67 वीं प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 24 सितंबर 2021 को आवेदन मांगे गए थे, उस वक्त कुल सीटों की संख्या 555 थी जो बाद में बढ़कर 726 हो गई. जिन 68 सीटों की वृद्धि हुई है, उनमें 3 पद काराधीक्षक के हैं, जबकि बाकी 65 पद श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के हैं.