पटना: रविवार को दिन के 12:00 से 2:00 के बीच बीपीएससी 67वीं की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई और परीक्षा से पूर्व ही कई व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रश्नपत्र वायरल (67th BPSC Paper Leak) होने लगे. परीक्षा खत्म होने के बाद जब वायरल प्रश्न पत्र से परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का मिलान किया गया तो हू-ब-हू पाया गया. जिसके बाद बीपीएससी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई और कमेटी ने 3 घंटे के अंदर रिपोर्ट देकर परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा कर दी. प्रश्न पत्र लीक (67th bpsc pt exam paper leak) होने और परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश है. सेंटर गृह जिला से काफी दूर होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी भी हुई थी, पैसे खर्च हुए सो अलग.
पढ़ें-BPSC पेपर लीक पर भड़के तेजस्वी, कहा- 'फौरन अभ्यर्थियों को 5000 रुपए का मुआवजा दे सरकार'
अभ्यर्थियों के सेंटर उनके गृह जिला से काफी दूर बनाए गए थे. ऐसे में जब परीक्षा देकर अभ्यर्थी वापस घर लौट रहे थे, इसी क्रम उन्हें पता चला कि जिस परीक्षा के लिए उन्होंने कई दिनों तक जी तोड़ मेहनत कर पढ़ाई की, परीक्षा अच्छा गया है वह परीक्षा अब रद्द हो गयी है. परीक्षा रद्द होने के बाद अभ्यर्थी सोमवार को बीपीएससी ऑफिस पहुंचे. अभ्यर्थियों के आने की संभावना को देखते हुए कार्यालय में पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Security alert in BPSC office) कर लिए गए थे और सैकड़ों की तादाद में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं.
अभ्यर्थी पहुंचे बीपीएससी ऑफिस:पटना बीपीएससी ऑफिस में आयोग के अधिकारियों से मिलने पहुंचे अभ्यर्थी वीर बहादुर ने बताया कि वह पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे. उनकी परीक्षा छपरा में पड़ी थी और परीक्षा देने आने के लिए उनका 10,000 से अधिक रुपया खर्च हुआ है. परीक्षा के लिए उन्होंने विगत 6 महीनों से जीत और मेहनत करके तैयारी की थी. हम जानने आए हैं कि अब आयोग क्या कदम उठाने वाला है. दूसरे अभ्यर्थी भी आयोग से जवाब के लिए कार्यालय का रुख कर रहे हैं.
"6 महीने तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकले और सिर्फ खाना खाने के लिए ही बाहर निकलते थे. फिर ये सब सुनने से बहुत बड़ा झटका लगता है. ऐसा लग रहा है कि मुझपर सुसाइडल अटैक किया गया है. दस हजार परीक्षा देने में मेरा खर्च हुआ है. इस मामले में बड़े अधिकारियों से लेकर मंत्री की भी मिली भगत हो सकती है. परीक्षा में यह धांधली पहले से चला आ रहा है लेकिन इस बार सोशल मीडिया ने इसे उजागर कर दिया है."- वीर बहादुर, अभ्यर्थी