पटना: राजधानी के विद्यापति भवन में विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर कवि विद्यापति के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में चेतना समिति के अध्यक्ष विवेकानंद झा, जल संसाधन मंत्री संजय झा और एमएलसी राम लसन राम सहित कई लोग मौजूद रहे.
'मैथिली बहुत ही समृद्ध और पुरानी भाषा'
मंच से संबोधित करते हुए एमएलसी और चेतना समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि मैथिली बहुत ही समृद्ध और पुरानी भाषा है. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय इसे आठवीं अनुसूची में स्थान दिए जाने का भी भी जिक्र किया. एमएलसी ने कहा कि बिहार सरकार भी इसके विकास के लिए हर संभव काम कर रही है.