पटना:बिहार में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 17 मई तक कुल 11 हजार 800 प्रवासी श्रमिकों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 651 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना वायरस के चेन को रोकने के लिए सभी प्रवासियों को क्वारेंटीन सेंटर में रखा जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बयान में बताया कि विभाग प्रवासी श्रमिकों की वापसी को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. लगातार उनके डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. वापसी के बाद सभी को क्वारेंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. अगर किसी में भी संक्रमण की समस्या दिख रही है, तो तुरंत उसकी जांच की जा रही है.