पटना:जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम भट्ठी इलाके में संदेहास्पद स्थिति में 65 वर्षीय एक बुर्जुग की मौत हो गई. बुर्जुग की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पटना: संदेहास्पद स्थिति में बुर्जुग की मौत, पुलिस पहचान में जुटी
पटना के नीम भट्ठी इलाके में संदेहास्पद स्थिति में 65 वर्षीय एक बुर्जुग की मौत हो गई. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
पटना पुलिस
पढ़ें:कैमूर: पुलिस ने 24 घंटे में अगवा बच्चे को किया सकुशल बरामद, 7 किडनैपर्स भी गिरफ्तार
मृतक की पहचान नहीं हुई
बताया जाता है कि बुर्जुग व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था. स्थानीय लोगों ने कुछ खाने-पीने का सामान भी दिया था. कुछ देर बाद बुर्जुग व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, पुलिस का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जिसको लेकर जांच में जुटी हुई है.