बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NIDJAM 2023: बिहार से 60 खिलाड़ी चयनित, तीन खिलाड़ी को नीरज चोपड़ा की तरह मिलेगी ट्रेनिंग

बिहार के पटना में जूनियर एथलेटिक्स मीट में 63 खिलाड़ी का चयन किया गया है. सभी खिलाड़ी को प्रशिक्षण दिया जाएगा. तीन खिलाड़ी को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां से मिल्खा सिंह, नीरज चोपड़ा को ट्रेनिंग मिली है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 14, 2023, 10:02 PM IST

खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र शंकरण

पटनाःबिहार के पटना में जूनियर एथलेटिक्स मीट (Junior Athletics Meet in Patna) में बिहार से 63 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इसमें 3 एथलीट खिलाड़ी को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण दिया जाएगा. खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्र शंकरण ने इसकी जानकारी दी. कहा कि बिहार की यह बड़ी उपलब्धि है. बिहार 38 जिला और दो पुलिस जिला से 513 खिलाड़ी नीडजैम में भाग लिए थे. जिसमे बिहार के 63 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. बिहार के एथलीट खिलाड़ी के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल के लिए दरवाजा खुल गया.

यह भी पढ़ेंःTejashwi Meet Arvind Kejriwal: 'हमें मिलकर देश बचाना है..' CM अरविंद केजरीवाल से मिले तेजस्वी यादव

तीनों खिलाड़ी को अव्वल दर्जे के लिए चयनः तीन खिलाड़ियों का नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चयन हुआ है, जिसमें सोनी कुमारी डिस्कस थ्रो, बिजेंदर यादव और निशु कुमारी जैवलिन थ्रो की खिलाड़ी है. तीनों खिलाड़ी को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण दिया जाएगा. नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को एथेलेटिक के लिए मेधा माना जाता है. जहां से मिल्खा सिंह, नीरज चोपड़ा और कई खिलाड़ी ट्रेनिंग प्राप्त किए थे. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि इन तीन खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल होगा.

ट्रेनिंग में खाने-पीने रहने की व्यवस्थाः63 एथलीट को राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन किया गया है. इन्हें उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर दी जाएगी. एथेलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से सूचित किया गया है कि ईस्ट जोन के बिहार, झारखंड, असम, वेस्ट बंगाल, उड़ीसा के एटथेलेटिक के सलेक्ट किए गए खिलाड़ी को पाटलिपुत्र खेल परिसर में ट्रेनिंग दिया जाएगा. जिसमें नेशनल कोच के साथ-साथ इंटरनेशनल कोच भी खिलाड़ी को ट्रेंड करेंगे. खिलाड़ियों के खाने-पीने रहने की व्यवस्था की जाएगी.

भागलपुर से 8 खिलाड़ी का चयनः 63 खिलाड़ी में सबसे अधिक भागलपुर से 8, गया से 6, जहानाबाद, सिवान और पटना से 4 एथलीटों का चयन हुआ. खेल प्राधिकरण खेल छात्रवृत्ति नीति पर काम कर रही है. जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, आहार, चोटिल होने पर पुनर्वास की योजना के प्रावधान होंगे, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा. सीएम नितीश कुमार ने NIDJAM 2023 के उद्घाटन समारोह में मैडल लाने पर सीधे बिहार प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा में नियुक्ति की घोषणा की थी.

"बिहार से 63 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें तीन खिलाड़ी को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए चयनित किया गया है. तीनों खिलाड़ी को नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण दिया जाएगा. अन्य खिलाड़ी को 63 एथलीट को राष्ट्रीय कैंप के लिए चयन किया गया है, जिसे स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर प्रशिक्षण दिया जाएगा."-रविंद्र शंकरण, डीजी, खेल प्राधिकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details