पटनाः राजधानी के पटनासिटी अनुमंडल में एक साथ 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सिटी इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पटनासिटी में अभी तक 86 पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है. इसमें एक निगम पार्षद भी शामिल हैं. वहीं कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ने से अनुमंडल प्रसाशन भी सकते में आ गया है.
पटना में मिले 63 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, निगम पार्षद भी हैं कोरोना संक्रमित - 63 new corona patient found
कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद लोगों को कोरोना के प्रति दहशत खत्म हो गया है. सोशल डिस्टेसिंग और सतर्कता पूरी तरह लोग भुल गये हैं और लगातार लापरवाही कर रहे हैं. जिस कारण बीमारी बढ़ रही है.
'लापरवाही करने से बढ़ रहे कोरोना मरीज'
बढ़ते मरीजों की संख्या देख कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद लोगों में कोरोना के प्रति दहशत खत्म हो गया है. सोशल डिस्टेसिंग और सतर्कता पूरी तरह लोग भुल गये हैं और लगातार लापरवाही कर रहे हैं. जिस कारण बीमारी बढ़ रही है.
लोग कर रहे लॉकडाउन लागू करने की मांग
पटना नगर निगम, मेडिकल टीम, अनुमंडल प्रसाशन अलर्ट हो गया है. कई इलाके को सील किया जाएगा. वहीं स्थानीय लोग कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर अनुमंडल प्रसाशन से लगातार लॉकडाउन लागू करने की मांग कर रहे हैं.