बिहार

bihar

पटना में मिले 63 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, निगम पार्षद भी हैं कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 2, 2020, 11:17 AM IST

कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद लोगों को कोरोना के प्रति दहशत खत्म हो गया है. सोशल डिस्टेसिंग और सतर्कता पूरी तरह लोग भुल गये हैं और लगातार लापरवाही कर रहे हैं. जिस कारण बीमारी बढ़ रही है.

patna
patna

पटनाः राजधानी के पटनासिटी अनुमंडल में एक साथ 63 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से सिटी इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पटनासिटी में अभी तक 86 पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है. इसमें एक निगम पार्षद भी शामिल हैं. वहीं कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ने से अनुमंडल प्रसाशन भी सकते में आ गया है.

'लापरवाही करने से बढ़ रहे कोरोना मरीज'
बढ़ते मरीजों की संख्या देख कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद लोगों में कोरोना के प्रति दहशत खत्म हो गया है. सोशल डिस्टेसिंग और सतर्कता पूरी तरह लोग भुल गये हैं और लगातार लापरवाही कर रहे हैं. जिस कारण बीमारी बढ़ रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोग कर रहे लॉकडाउन लागू करने की मांग
पटना नगर निगम, मेडिकल टीम, अनुमंडल प्रसाशन अलर्ट हो गया है. कई इलाके को सील किया जाएगा. वहीं स्थानीय लोग कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर अनुमंडल प्रसाशन से लगातार लॉकडाउन लागू करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details