बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अब तक महज 62% फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा कोरोना वैक्सीन - एससीआरबी के एडीजी

कोरोना के प्रहार से बचाए जाने के लिए बिहार सहित पूरे देश में फ्रंटलाइन वर्कर्स जिनका कोरोना रोकथाम में अहम रोल रहा है, उनका टीकाकरण किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय सहित बिहार के सभी जिलों में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोरोना टीकाकरण जारी है. लेकिन कई लोगों को टीका नहीं मिल पा रहा है.

frontline workers got corona vaccine
frontline workers got corona vaccine

By

Published : Mar 2, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 5:18 PM IST

पटना: बिहार पुलिस भी फ्रंटलाइन वर्कर्स में से एक है जिन्होंने कोरोना काल में अपने साथ-साथ आम जनता की सुरक्षा में बढ़-चढ़कर काम किया. पुलिस मुख्यालय सहित बिहार के सभी जिलों में फ्रंटलाइन वर्कर्सके लिए कोरोना टीकाकरण जारी है.

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: 171 वार्डों में नहीं पहुंचा नल का जल, अब हड़बड़ी में हैं मुखिया जी

4 दिनों से टीकाकरण बंद

4 दिनों से टीकाकरण बंद
एससीआरबी के एडीजी जो कोरोना वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि बिहार में कुल 87000 फ्रंटलाइन वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन केविन पोर्टल पर किया गया था. राजधानी पटना स्थित पुलिस अस्पताल में पिछले 4 दिनों से कोरोना टीकाकरण नहीं दिया जा रहा है. जिस वजह से हजारों की संख्या में पुलिस कर्मी अभी भी कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित हैं.
raw

पुलिसकर्मियों में मायूसी
प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी, पुलिस अस्पताल पहुंच रहे हैं और वहां कोरोना टीकाकरण नहीं मिलने की वजह से मायूस होकर वापस ड्यूटी पर लौट जा रहे हैं. पुलिसकर्मियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि पिछले 4 दिनों से वह बार-बार पुलिस अस्पताल पहुंच रहे हैं. पर टीका नहीं दिया जा रहा जिस वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

एससीआरबी के एडीजी के मुताबिक
एससीआरबी के एडीजी कमल किशोर सिंह के मुताबिक अब तक 69 परसेंट पुलिसकर्मी 28 परसेंट होमगार्ड और सिविल डिफेंस डिजास्टर मैनेजमेंट के 90% लोगों ने कोरोना का टीकाकरण करवाया है. कुल एवरेज की बात करें तो 62% फ्रंटलाइन वर्कर्स ने बिहार में अब तक कोरोना टीकाकरण करवाया है.

महज 62% फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण
हालांकि जिस दिन फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीकाकरण दिया जा रहा था, सबसे पहले बिहार पुलिस के मुखिया संजीव कुमार सिंगल सहित पुलिस मुख्यालय स्थित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कोरोना टीकाकरण करवाया था. जिसके बाद बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने सभी पुलिसकर्मियों से अपील किया था कि कोरोना टीकाकरण से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है. पुलिस कर्मियों को बढ़-चढ़कर टीकाकरण करवाना चाहिए. जिसके बावजूद भी महज 62 परसेंट फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अब तक टीकाकरण करवाया है.

कम संख्या में होमगार्ड के जवानों का वैक्सीनेशन
बिहार पुलिस सहित होमगार्ड सिविल डिफेंस डिजास्टर मैनेजमेंट के फ्रंट लाइन वर्कर्स में अब तक महज 62 परसेंट फ्रंटलाइन वर्कर्स ने टीकाकरण करवाया है. इसके पीछे का कारण है, होमगार्ड के जवान हमेशा एक्टिव ड्यूटी पर नहीं होते हैं. जिस वजह से उन्हें मैसेज का टीकाकरण समय पर नहीं मिल पाया है. जिस वजह से प्रतिशत कम है.

पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार लगभग 42000 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिनमें से 24 पुलिसकर्मी की कोरोना की वजह से मौत हुई हो चुकी है.

Last Updated : Mar 2, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details