बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल में सोमवार को 61 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले - मसौढ़ी में 61 नये कोरोना मरीज

पटना जिले से सटे मसौढ़ी अनुमंडल में सोमवार को 61 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं संक्रमण को बढ़ते देख प्रशासन द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है.

मसौढ़ी 61 नये पॉजिटिव
मसौढ़ी 61 नये पॉजिटिव

By

Published : Apr 19, 2021, 10:19 PM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी अनुमंडल में सोमवार को कोविड जांच में 61 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. अनुमंडल में अब तक कुल आंकड़ा 211 पहुंच चुका है. अनुमंडल अस्पताल के एक महिला चिकित्सक और जीएनएम कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

61 नये संक्रमित मरीज मिले
कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या मसौढ़ी में लगातार बढती जा रही है. संक्रमण पर काबू पाना मुश्किल दिख रहा है. सोमवार को कोविड जांच में 61 नए मरीज मिले हैं. जिसमें अनुमंडल अस्पताल के एक डॉक्टर और एक जीएनएम भी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय, धनरूआ प्रखंड कार्यालय के कई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं

माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई गई
मसौढ़ी अनुमंडल का कुल आंकड़ा अब तक 211 हो चुका हैं. ऐसे में लगातार अनुमंडल प्रशासन द्वारा कोविड की जांच और टीकाकरण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा माइक्रो कंटेंट जोन की संख्या बढ़ाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details