पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) के छठे चरण का मतदान (Sixth Phase Polling in Bihar) बुधवार को संपन्न हो गया. इस चरण में प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई. जिसकी जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद (State Election Commission) ने बताया कि छठे चरण में कुल 61.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 56.52 प्रतिशत पुरुष और 65.62 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. 11959 मतदान केंद्रों पर 6700577 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें 3524285 पुरुष, 3176080 महिला और 212 अन्य मतदाता शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- साथ आए बगैर बिहार में विपक्ष की राह मुश्किल, उपचुनाव में हार के बाद क्या होगी रणनीति!
इस चरण में कुल 93586 प्रत्याशियों में से 43580 पुरुष और 50006 महिला प्रत्याशी मैदान में थे. छठे चरण में 26200 पदों के लिए मतदान हुआ. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के 11592, ग्राम पंचायत मुखिया पद हेतु 848, पंचायत समिति सदस्य पद 1186, जिला परिषद सदस्य पद हेतु 134, ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 11592 तथा ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 848 पदों के लिए मतदान हुआ.
हालांकि इस चरण में 3540 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद की 135, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3403 तथा पंचायत समिति सदस्य और ग्राम कचहरी सरपंच पद पर एक-एक प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं, 144 पदों पर किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भी दाखिल नहीं किया गया. यह पद ग्राम कचहरी पंच पद से संबंधित है. मतदान के दौरान कानून-व्यवस्था के लिए 20940 पुलिस पदाधिकारी और 76012 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था के लिए लगाया गया था.