पटना: बिहार में जीरो टॉलरेंस की नीति (Zero Tolerance For Corruption In Bihar) के तहत लगातार कार्रवाई हो रही है. निगरानी विभाग, विशेष निगरानी यूनिट और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा राज्य केभ्रष्ट अफसरों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बिहार में पिछले 3 महीनों में लगभग 20 अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और लगभग 600 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें- वैशाली SP के रीडर के ठिकानों पर रेड, पटना से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद
जब्त राशि से राज्य सरकार चाहे तो, आम लोगों के रोजगार के लिए कुछ योजना शुरू कर सकती है. कहीं ना कहीं यह माना जा सकता है कि, भ्रष्टाचार एक बड़ा कारण है, जिस वजह से जन कल्याण योजना का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बालू के अवैध धंधे में करोड़ों रुपए कमाने वाले 9 पदाधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें- करोड़पति निकला जेल अधीक्षक रामाधार सिंह, मिले लाखों रुपये कैश.. मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन
वहीं लगभग 20 लोक सेवकों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उनमें कुलपति, मंत्री के आप्त सचिव, जेलर, डीटीओ, एसपी ,एसडीपीओ, थाना प्रभारी, कार्यपालक अभियंता, सीओ समेत कई बड़े सरकारी अधिकारी शामिल हैं. छापेमारी के दौरान अधिकारियों और पदाधिकारियों के आलीशान घरों को देखकर आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी विभाग के पैरों तले जमीन खिसक गई थी.
ये भी पढ़ें- पटना के तत्कालीन MVI के औरंगाबाद आवास पर EOU की छापेमारी
हालांकि इनमें से 19 में से 5 के पास से ही 300 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है. आपको बता दें कि, डीएसएलआर राजेश कुमार गुप्ता की अचल संपत्ति का बाजार मूल्य और चल संपत्ति को जोड़ दिया जाए तो, अकेले इनके पास ही 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है. इसके अलावे एएलईओ दीपक कुमार शर्मा, खनन मंत्री के आप्त सचिव रहे मृत्युंजय कुमार, तत्कालीन एमवीआई मृत्युंजय कुमार सिंह और पूर्व बीडीओ अजय कुमार ठाकुर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद के तत्कालीन SDPO के गया आवास पर EOU की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज हुए बरामद
किसकी कितनी संपत्ति हुई जब्त: भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मदन कुमार के पास से जमीन के 22 प्लॉट, 1 करोड़ बैलेंस, 11 लाख कैश बरामद हुआ था. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कौंतेय कुमार के पास से 50 लाख के गहने, 20 लाख कैश, पटना और रांची में तीन फ्लैट मिले हैं. मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के पास से 2 करोड़ कैश, 20 लाख के गहने और अनेक स्थानों पर जमीन बरामद किए गए हैं. खनन मंत्री के आप्त सचिव मृत्युंजय कुमार से 30 लाख कैश, 60 लाख के गहने और 40 सोने के बिस्किट मिले हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्पाद विभाग अधीक्षक के घर से अवैध संपत्ति के कागजात जब्त, हो रही समीक्षा
वहीं बेतिया के सीईओ श्यामकांत प्रसाद 10 लाख कैश, 1 किलो सोना, 3 किलो चांदी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह से 95 लाख कैश, ढाई किलो सोना, 18 किलो चांदी और 1 दर्जन से ज्यादा जमीन के कागजात, रोहतास के तत्कालीन डीएसएलआर राजेश कुमार गुप्ता के पास से 22 लाख कैश, 62 लाख के जेवरात, 7 बीघा से ज्यादा जमीन के कागजात मिले हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में सब रजिस्ट्रार के ठिकानों विजिलेंस का छापा, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी हैरान
जहानाबाद के पूर्व डीटीओ अजय कुमार ठाकुर के पास से 70 लाख की एफडी, 70 लाख बैंक बैलेंस, 1 किलो सोना, 3 किलो चांदी, 11 से ज्यादा प्लॉट के कागजात, एलआईसी की 22 पॉलिसी, समस्तीपुर के सब रजिस्ट्रार मणि रंजन (Samastipur Sub Registrar Mani Ranjan) के पास से 82 लाख कैश, 20 लाख के जेवरात, मुजफ्फरपुर में होटल समेत एक दर्जन से ज्यादा जमीन के कागजात, हाजीपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक कुमार शर्मा के पास से सवा दो करोड़ कैश, 25 से ज्यादा जमीन के कागजात और 30 लाख से ज्यादा के जेवरात जब्त किए गए हैं.