बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मसौढ़ी के 60 पीटीसी पुलिसकर्मियों के कंधों पर एएसपी ने लगाया स्टार, बढ़ी जिम्मेदारी

मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एक कार्यक्रम के आयोजित कर सभी पुलिस कर्मियों को एएसपी एवं सर्किल आफिसर कंधों पर स्टार लगाकर बधाई दी. एएसपी शुभम आर्य ने उनकी लंबी सेवाओं के अनुभव का लाभ पहुंचाये जाने की अपेक्षा की.

मसौढ़ी में 60 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन
मसौढ़ी में 60 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 9:22 PM IST

मसौढ़ी में 60 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन.

पटना: मसौढ़ी अनुमंडल के सभी थाना अंतर्गत 60 पीटीसी पुलिसकर्मियों को एएसआई के पद पर पदोन्नति हुई है. एएसपी शुभम आर्य और अंचल निरीक्षक संजीत कुमार ने संयुक्त रूप से स्टार लगा कर पुलिसकरियों को सम्मानित किया. इस मौके पर प्रोन्नति प्राप्त किये पुलिसकर्मी काफी खुश थे. एएसपी ने कहा कि उनके कंधे पर स्टार लगाकर दायित्व के निर्वहन का संकल्प दिलाया गया है.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: सालों के इंतजार के बाद 7132 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, विभाग में खुशी की लहर

"मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न स्थानों में कार्यरत 60 पीटीसी पुलिस कर्मियों को एएसआई में पदोन्नति किया गया है. आज कार्यक्रम का आयोजन कर उन सबों को कंधों पर स्टार लगाया गया है और उनके दायित्वों के निर्वहन का संकल्प दिलाया गया है."- शुभम आर्य, एएसपी, मसौढ़ी


एसडीपीओ कार्यालय में कार्यक्रमः मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एक कार्यक्रम के आयोजित कर सभी पुलिस कर्मियों को एएसपी एवं सर्किल आफिसर कंधों पर स्टार लगाकर बधाई दी. एएसपी शुभम आर्य ने उनकी लंबी सेवाओं के अनुभव का लाभ पहुंचाये जाने की अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि आप सभी को जिम्मेवारियों के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा. सभी अपने उत्तरदायित्व के अनुरूप अपनी सत्य निष्ठा पूरी ईमानदारी के साथ समाज में कानून व शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

7132 पुलिस कर्मियों को मिला था प्रमोशन: बता दें कि एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने 7132 पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारी को उच्चतर पदों पर कार्यकारी प्रभार दिये जाने की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक तक लंबित पड़े लगभग 3280 पदों में भी शीघ्र ही प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा था कि जिन पुलिस कर्मियों पर किसी तरह की विभागीय कार्रवाई चल रही है, उनका प्रमोशन अभी नहीं होगा. इसी के तहत मसौढी अनुमंडल के सभी थानाअंतर्गत 60 पीटीसी पुलिसकर्मियों का एएसआई रूप में पदोन्नति दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details