बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना की PNB बैंक से दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती, लॉकडाउन के बाद बड़ी वारदात

अनिसाबाद मोड़ स्थित पीएनबी बैंक से दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती की है. मामले के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स मौका-ए-वारदात पर जा पहुंचा है.

By

Published : Jun 22, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 9:46 PM IST

बड़ी लूट
बड़ी लूट

पटना:अपराधियों नेराजधानी पटना के अनीसाबाद मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. बैंक में पहुंचे अपराधियों ने 60 लाख रुपये की डकैती की है. बैंक मैनेजर की मानें, तो अपराधियों ने सभी को गन प्वाइंट पर लेते हुए बंधक बना लिया और इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो निकले.

बैंक मैनेजर रवींद्र पंडित ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने बैंक डकैती को अंजाम दिया. सभी हथियारबंद थे. इसके बाद वो फरार हो निकले. मैनेजर के मुताबकि बैंक में डकैती के समय ग्राहकों को भी बंधक बनाया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सबसे बड़ी लूट
लॉकडाउन खत्म होते ही अपराधी भी वारदातों को अंजाम देने में जुट गए हैं. लॉकडाउन के बाद पटना में लूट की बड़ी वारदात है. जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर जा पहुंचा है. वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. सभी से पूछताछ जारी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बैंक मैनेजर का बयान दर्ज कर लिया गया है.

बिहार में लूट की बड़ी वारदात

  • 08 Jun 2020 :पटना में मछली कारोबारी के कर्मी को रिवाल्वर सटा 3 लाख रुपये लूटे.
  • 12 Jun 2020:बगहा में दिनदहाड़े बदमाशों ने दवा व्‍यवसायी से लूट लिये 10 लाख रुपये.
  • 15 Jun 2020 :छपरा में सीएसपी संचालक की गोली मारकर की हत्‍या, छह लाख लूटे.
  • 17 Jun 2020 :पटना में फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर 2 लाख की लूट.
  • 19 Jun 2020 :सासाराम में किराना व्यवसायी के कर्मी से 3.40 लाख की लूट.
  • 19 Jun 2020 : पटना में शटर काटकर बैटरी एजेंसी से 18 लाख की चोरी.
Last Updated : Jun 22, 2020, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details