पटना: राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र में चावल व्यवसायी से 60 लाख रुपये की लूट हुई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
पटना : हथियार के बल पर चावल कारोबारी से 60 लाख की लूट - police at work
राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर 60 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है. अपराधियों ने चावल व्यवसायी को निशाना बनाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया.
मामला आलमगंज थाने के नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रोड स्थित काली मंदिर के पास का है. यहां अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर चावल व्यवसायी संतोष कुमार से 60 लाख की लूट की है. संतोष के मुताबिक पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके सिर पर पिस्टल सटा गोली मारने की धमकी देते हुए, रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए.
जल्द होगा खुलासा
लूट की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. सिटी एसपी पूर्व राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि चावल व्यवसायी से साठ लाख रुपये की लूट हुई है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द से जल्द इस लूट का खुलासा हो जाएगा.