पटना: बिहार के सारण जिले के दियारा इलाके में 25 दिन पहले शराब खोजने निकला 60 लाख का ड्रोन का अब तक पता नहीं चला है. जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पार्टी कार्यालय पहुंचे मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार (Prohibition Minister Sunil Kumar) ने कहा कि अब ड्रोन खोज पाना मुश्किल लग रहा है. ऐसे तलाश अभी भी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में शराब ढूंढने वाला 60 लाख का ड्रोन लापता, मद्य निषेध मंत्री बोले- 'ढूंढ निकालेंगे'
दियारा इलाके से ड्रोन गायब: छपरा के दियारा इलाके में 4 मई को शराब की खोजबीन के लिए ड्रोन उड़ान भरा था. लेकिन उसके बाद लौटा नहीं. 60 लाख के ड्रोन को खोजने के लिए ड्रोन की मदद भी ली गई. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया. लेकिन कोई अता पता नहीं चला.
"ड्रोन को लेकर अभी तक हम लोग अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. हम लोग आउट सोर्स के माध्यम से ड्रोन मंगवाए थे. यदि तकनीकी कारण से ड्रोन गायब हो गया तो यह कंपनी की जिम्मेवारी है. लेकिन अभी तक सरकार के तरफ से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अंतिम निष्कर्ष पर जब हम लोग पहुंच जाएंगे. उसके बाद इस पर फैसला होगा. लेकिन ड्रोन मिलना अब मुश्किल लग रहा है."- सुनील कुमार, मद्य निषेध मंत्री, बिहार सरकार
ड्रोन मामले पर मंत्री ने कही ये बात: दियारा इलाके में जहरीली शराब से बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद इसपर रोक लगाने के लिए ही सरकार ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करने का फैसला लिया और उसी के तहत ड्रोन की मदद से शराब खोजने की कोशिश की जाने लगी. ड्रोन के गायब होने पर विपक्ष के तरफ से भी सरकार पर निशाना साधा गया. हालांकि, सरकार की तरफ से 25 दिन बाद भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मंत्री ने कहा कि ड्रोन नहीं मिल सकता है तो हमलोग अगला कदम उठाएंगे.