पटना:कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences Patna) में कोरोना संक्रमित बच्चों के इलाज के लिए पूरी तैयारी (IGIMS Ready for Corona Treatment ) कर ली गयी. आईजीआईएमएस में बच्चों के लिए नीकू और पीकू वार्ड (Ward for Children in Patna) के साथ ऑक्सीजन समेत सारी व्यवस्थायें कर लिए गयी हैं. जिससे बच्चों का ठीक से इलाज हो सकेगा.
ये भी पढे़ं- 'हम जहां जाते थे वहां लोग कहता था यहीं बना दीजिए AIIMS, हमने कहा यहां काहे...दरभंगा में बनेगा'
इस संबंध में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना के अधीक्षक मनीष मंडल ने बताया कि इसकी तैयारी पहले से शुरू कर दी गयी थी. वर्तमान में उनके पास बच्चों के इलाज के लिए 60 बेड तैयार हैं. जिसमें सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा और 20 बेड आईसीयू बेड है. इसके अलावा डॉक्टरों की टीम भी तैयार है.