बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पारिवारिक क्लेश में जहर देकर 6 साल की बच्ची की हत्या, आरोपी चाची गिरफ्तार - बिहार की खबरें

कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के दियां गांव में पारिवारिक क्लेश एवं डाह से एक 6 साल की बच्ची को खाने में जहर देकर मार दिया गया. जहर देने का आरोप बच्ची की सगी चाची बबली सिंह पर लगा है. पढ़ें पूरी खबर...

jahar
jahar

By

Published : Nov 14, 2021, 6:05 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर ( Kaimur ) जिले के मोहनिया ( Mohania ) में पारिवारिक क्लेश ( Family Dispute ) में छह साल की बच्ची की खाने में जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जहर देने का आरोप मृतक बच्ची की सगी चाची पर लगा है.

जानकारी के अनुसार, दियां गांव की रहने वाली मृतक बच्ची अनुष्का के पिता प्रेम शंकर सिंह का परिवार और उसकी चाची बबली सिंह का परिवार संयुक्त रुप से एक साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह और आपसी तनाव के कारण बबली सिंह ने बच्ची के खाने में जहर ( Poison In Food ) मिला दिया. खाना खाने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- पटना में हनी ट्रैप... पाकिस्तानी हसीना से खुफिया जानकारी साझा करने वाला आर्मी का जवान अरेस्ट

आरोप है कि बबली ने विषाक्त भोजन बच्ची के पिता और अन्य परिजनों को भी परोसा था. लेकिन उन सभी लोगों को हल्की-फुल्की उल्टी होकर रह गयी. लेकिन 6 वर्ष की अनुष्का जहर के प्रभाव को झेल नहीं सकी और उसकी मौत हो गई.

बता दें कि जब अनुष्का उल्टी करने लगी तो उसके उल्टी को घर के पालतू मुर्गा खाने लगें और सभी 5 मुर्गा मर गए, जिसके बाद लोगों ने अनुष्का को डॉक्टर के पास ले गए. ग्रामीणों ने बताया कि गंभीर रुप से बीमार हुई बच्ची को बचाने की बहुत कोशिश की गई. कुछ समय के लिए उसकी स्थिति में सुधार देखने को मिला. लेकिन बाद में बच्ची ने दम तोड़ दिया. मासूम बच्ची की मौत से उसे घर में चीख-पुकार और कोहराम मच गया है. साथ ही गांव में भी मातम छा गया है.

ये भी पढ़ें-गया में नक्सलियों का खूनी खेल, 4 लोगों को फांसी देकर घर को बम से उड़ाया

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मोहनिया थाना पुलिस ने आरोपित महिला बबली सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.

बताया जाता है कि बाद में आरोपी चाची के पिता सोनहन थाना के नसिलौटा गांव निवासी संजय सिंह तथा उसके भाई संजीव सिंह आकर हंगामा शुरू कर दिए. इसकी भी शिकायत मोहनिया थाना में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details