कैमूर: बिहार के कैमूर ( Kaimur ) जिले के मोहनिया ( Mohania ) में पारिवारिक क्लेश ( Family Dispute ) में छह साल की बच्ची की खाने में जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जहर देने का आरोप मृतक बच्ची की सगी चाची पर लगा है.
जानकारी के अनुसार, दियां गांव की रहने वाली मृतक बच्ची अनुष्का के पिता प्रेम शंकर सिंह का परिवार और उसकी चाची बबली सिंह का परिवार संयुक्त रुप से एक साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि घरेलू कलह और आपसी तनाव के कारण बबली सिंह ने बच्ची के खाने में जहर ( Poison In Food ) मिला दिया. खाना खाने के बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पटना में हनी ट्रैप... पाकिस्तानी हसीना से खुफिया जानकारी साझा करने वाला आर्मी का जवान अरेस्ट
आरोप है कि बबली ने विषाक्त भोजन बच्ची के पिता और अन्य परिजनों को भी परोसा था. लेकिन उन सभी लोगों को हल्की-फुल्की उल्टी होकर रह गयी. लेकिन 6 वर्ष की अनुष्का जहर के प्रभाव को झेल नहीं सकी और उसकी मौत हो गई.