बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार: बाढ़ पीड़ित 16 लाख परिवारों के बैंक खाते में भेजे गए 6-6 हजार रुपये - अनुपम कुमार सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग

राज्य में बाढ़ का पानी उतरने लगा है. इससे स्थिति में सुधार हो रहा है. सरकार ने दावा किया है कि 16 लाख से अधिक बाढ़ पीड़ित परिवारों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ग्रैचुट्स रिलीफ के तहत 6-6 हजार रुपये भेजे गए हैं.

6 thousand rupees sent to bank account of 6 lakh flood affected families in bihar
6 thousand rupees sent to bank account of 6 lakh flood affected families in bihar

By

Published : Sep 3, 2020, 7:19 AM IST

पटना: बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद स्थिति में सुधार हो रहा है. इस बीच, सरकार का दावा है कि 16 लाख से अधिक बाढ पीड़ित परिवारों के बैंक खाते में ग्रैचुट्स रिलीफ के तहत 6-6 हजार रुपये भेजे गए हैं.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि बाढ़ की स्थिति में सभी जगहों पर काफी सुधार हो चुका है. उन्होंने बताया कि नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतों के 83 लाख 62 हजार 451 लोग प्रभावित हुए थे.

राहत केंद्र को किया गया बंद
उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'बाढ़ प्रभावित इलाकों से 5 लाख 50 हजार 792 लोग को निष्क्रमित किया गया. स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है. अब स्थिति में सुधार होने के कारण कहीं पर भी राहत केंद्र चलाने की आवश्यकता नहीं है, इसलिए राहत केंद्र नहीं चलाये जा रहे हैं.'

962 करोड़ 63 लाख रुपये का भुगतान
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों में अभी 22 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 32,876 लोग भोजन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया, 'बाढ़ प्रभावित परिवारों को प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से ग्रैचुट्स रिलीफ का वितरण किया जा रहा है. अब तक 16 लाख 4 हजार 380 परिवारों को 6,000 रुपये की दर से 962 करोड़ 63 लाख रुपये का भुगतान डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जा चुका है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details