बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट से 6 संदिग्ध गिरफ्तार, मुंबई जाने के फिराक में थे सभी आरोपी - बेगूसराय

संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद सीआईएसएफ ने सभी आरोपितों को एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Jun 19, 2020, 6:20 AM IST

पटना: राजधानी के एयरपोर्ट पर फर्जी आईडी के सहारे मुंबई जाने के फिराक में 6 संदेहास्पद लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि सभी संदिग्धों की गिरफ्तारी इंटेलिजेंस विंग पटना एयरपोर्ट के अजित कुमार और उनकी टीम ने लेडी कॉन्स्टेबल अंशु माला की की मदद से की है. सभी संदिग्घों को एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर ही हिरासत में ले लिया गया था.

बेगूसराय जिले के रहने वाले है सभी संदिग्ध
गिरफ्तार सभी संदिग्ध बेगूसराय जिले के रहने वाले है. जिनकी पहचान मो. हुसैन आलम, अब्दुल रेहान, मों. जुनैद आलम, बलराम कुमार महासेठ नकली पासपोर्ट के सहारे मुबंई जाने के फिराक में थे. जहां पुलिस ने एयरपोर्ट के गेट पर ही सभी संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के निशानदेही पर पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला एजेंट विवेक कुमार सिंह और मधुमित कुमार को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों यात्री स्पाइस जेट की फ्लाइट से मुंबई जाने वाले थे. बताया जा रहा है कि इस गिरोह का रैकट काफी बड़ा है. ये सभी नकली पासपोर्ट और फर्जी पहचान पत्र बनाने के काम करते ते.

जांच में जुटी पुलिस
संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद सीआईएसएफ ने सभी आरोपितों को एयरपोर्ट थाने के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है. मामले के बारे में एयरपोर्ट थाना प्रभारी का कहना है कि तीन यात्री स्पाइस जेट के विमान से मुम्बई जाने वाले थे. तीनों की गिरफ्तारी सीआईएसएफ के सहारे कर ली गई है. गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर 2 एजेंट को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, मामले की छानबीन जारी है. इस मामले में बेगूसराय जिला पुलिस से भी मदद ली जा रही है. जल्द ही पूरे गिरोह का भांडाफोड़ किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details