पटना(मसौढ़ी):राजधानी केमसौढ़ी स्टेशन रोड में फुटपाथ के किनारे बुधवार की बीती रात भीषण आग लग गई. इस आगलगी में कई दुकानें जलकर राख हो गईं. दुकानदारों के मुताबिक आग की वजह से तकरीबन 20 लाख का नुकासान होने का अनुमान लगाया रहा है. जिसको लेकर सभी दुकानदारों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-कैमूर में एक दुकान में अज्ञात व्यक्तियों ने लगाई आग
कई दुकानों में लगी आग
बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे फल, सब्जी और मछली की तकरीबन सैकड़ों दुकानें हैं. जिसमें बीते रात आग लग जाने से 6 दुकानें जलकर राख हो गई. हलांकि, समय रहते दमकल और जीआरपी की मुस्तैदी से बाकी दुकानें बच गई हैं. अगलगी को लेकर भाकपा माले उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
'मसौढ़ी स्टेशन रोड में सड़क के किनारे फुटपाथ दुकानदारों की दुकानों में लगी आग की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर भाकपा माले सड़क पर आ गई है. जीआरपी पुलिस और स्थानीय पुलिस से जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, आगलगी की यह दूसरी घटना है. इसकी जांच होनी चाहिए और दुकानदारों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए.'- कमलेश, नेता, भाकपा माले
सरकार से मुआवजे की मांग
माले नेता कहा कि पीड़ित दुकानदारों के मुआवजे को लेकर सरकार से गुहार लगाया गया है. उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे आलू मंडी, सब्जी मंडी और मछली मंडी की दुकानें लगती हैं. जिसमें भीषण आग लग गई.