पटना:राज्यभर में अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में कुल 6 लोग घायल हो गए हैं. इन सबों का अस्पताल में इलाज जारी है. पहली घटना भागनबीघा ओपी के मोरा तालाब के पास घटित हुई. जबकि दूसरी घटना चकाई गिरिडीह मेनरोड के जमहरा मोड़ के पास घटित हुई.
पटना: अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 6 लोग घायल, सभी का इलाज जारी - सड़क हादसा
चकाई गिरिडीह मेनरोड के जमहरा मोड़ के पास शाम के समय ट्रक और टेम्पो के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई. जिसमें 4 व्यक्ति घायल हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाने के एसआइ विश्वमोहन झा घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया.
![पटना: अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 6 लोग घायल, सभी का इलाज जारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5034191-825-5034191-1573506148211.jpg)
बताया जाता है कि भागनबीघा ओपी के मोरा तालाब के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसे जख्मी हालत में पुलिस ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों युवकों की पहचान पटना के गर्दनीबाग एरिया के रहने वाले के रूप में किया गया है. दोनों युवक निजी कंपनी में काम करता है. उसी सिलसिले में वह बिहारशरीफ आया था और वापस पटना लौटने के दौरान हादसा हो गया.
ट्रक और टेम्पो के बीच जबर्दस्त टक्क
वहीं, जमुई जिले के चकाई गिरिडीह मेनरोड के जमहरा मोड़ के पास शाम के समय ट्रक और टेम्पो के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई. जिसमें 4 व्यक्ति घायल हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाने के एसआइ विश्वमोहन झा घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ सुधांशु शेखर दास द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस दुर्घटना में मुन्ना तुरी और बाघा गांव निवासी शांति देवी गंभीर रूप घायल हो गई है. जिसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.