बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एम्स में डॉक्टर समेत कुल 6 कोरोना संक्रमितों की मौत, 37 नए पॉजिटिव केस

बिहार में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य भर में बीते 24 घंटे में 85 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं, राजधानी स्थित पटना एम्स में भी एक डॉक्टर समेत कुल 6 लोगों की मौत कोरोना से हो गई.

पटना
पटना

By

Published : Apr 27, 2021, 10:42 PM IST

पटना: पटना एम्स में मंगलवार को एक डॉक्टर समेत 6 लोगों की मौत कोरोना से हो गई, जबकि 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया. एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल में भर्ती 21 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 297 लोगों का इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें; पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बन रहा 100 बेड का कोरोना अस्पताल

बिहार में मंगलवार शाम 4 बजे तक कोरोनासंक्रमण के 12604 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 94,275 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,00,323 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,61,33,854 सैम्पलों की जांच हुई है.

राज्य में बीते 24 घंटे में 7904 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 31 हजार 418 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.43 फीसदी हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 85 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2307 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 1837 मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details