बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नाबालिग किशोरी से छेड़खानी, पीड़ित के दादा के बयान पर 6 लोगों पर मामला दर्ज - Minor teenager molested

मोकामा थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की सुबह आधा दर्जन बदमाशों ने एक किशोरी के साथ छेड़खानी कर दी. घटना को लेकर पीड़ित परिवार वालों की ओर से जब मनचलों के घर पर शिकायत की गई तो उन्होंने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें पीड़ित परिवार के कई लोग घायल हो गए.

Patna
नाबालिग किशोरी से छेड़खानी

By

Published : Oct 13, 2020, 12:19 PM IST

पटना: मोकामा थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को नाबालिग किशोरी से छेड़खानी और परिवालों से मारपीट के मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक नाबालिक किशोरी अपने पुराने घर से नए मकान में जा रही थी तभी कुछ मनचलों ने नाबालिक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. नाबालिक किशोरी जब अपने घर पहुंची तो आप बीती परिवार वालों को बताई.

विरोध करने पर पीड़ित परिवार पर मनचलों ने बोला हमला
वहीं, पीड़ित परिवार वालों कि ओर से जब मनचलों के घर पर शिकायत की गई तो मनचले लड़कों ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर लाठी-डंडों के साथ हमला बोल दिया. जिसमें पीड़ित परिवार के कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मोकामा थाने की पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है.

6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि पीड़ित नाबालिक किशोरी के दादा के बयान पर छेड़खानी और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने बताया किशोरी के दादा के बयान पर गांव के ही 6 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details