पटनाःबिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें गया में 3, औरंगाबाद में 2 और मधुबनी में एक की मौत हुई है. वहीं, औरंगाबाद में हुए सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
पहली घटना गया के गुरुआ प्रखंड के मिठईया मोड़ के पास की है. जहां सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 मृतक की पहचान गुरुआ प्रखंड के दुब्बा गांव के निवासी के रूप में की गई है. वहीं एक मृतक की पहचान गुरारू प्रखण्ड के बरमा गांव के निवासी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे.