बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हुए हादसों में 6 लोगों की मौत - Road accident in aurangabad

बिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. गया में सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं, औरंगाबाद में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हुई.

Bihar
Bihar

By

Published : Jul 1, 2020, 10:40 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 10:49 AM IST

पटनाःबिहार के अलग-अलग जिलों में हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जिनमें गया में 3, औरंगाबाद में 2 और मधुबनी में एक की मौत हुई है. वहीं, औरंगाबाद में हुए सड़क हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. जिन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
पहली घटना गया के गुरुआ प्रखंड के मिठईया मोड़ के पास की है. जहां सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 मृतक की पहचान गुरुआ प्रखंड के दुब्बा गांव के निवासी के रूप में की गई है. वहीं एक मृतक की पहचान गुरारू प्रखण्ड के बरमा गांव के निवासी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
वहीं, दूसरी घटना औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के घेवरा बीघा गांव के पास की है. जहां सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि सड़क के पास खड़े ट्रक में बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बोलेरो सवार दो की मौत हो गई. वहीं 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पटना रेफर किया गया है.

तार की चपेट में आने से एक की मौत
वहीं, तीसरी घटना मधुबनी जिले के जयनगर स्टेशन की है. जहां ट्रेन के डब्बे के ऊपर चढ़ने पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Last Updated : Jul 1, 2020, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details