पटना:स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस की जांच के लिए 15 हजार जांच की टेस्टिंग किट बुधवार को पटना पहुंचेगा. यह टेस्ट किट बिल गेट्स मिलिंडा फांउडेशन की ओर से राज्य सरकार को कोरोना वायरस के जांच में सहयोग हेतु दिया जा रहा है. साथ ही अन्य आवश्यक सामग्रियों की अधिप्राप्ति लगातार हो रही है.
बिहार में 6 और कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज, कुल 15 स्वस्थ होकर घर लौटे : मंगल पांडेय - State government
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी जिलों के सिविल सर्जन को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि बाहर स आए लोगों को आवश्यकतानुसार कोरोटांइन में रखें एवं स्क्रीनिंग कर आवश्यकतानुसार संभावित मरीजों का जांच सैंपल जांच केंद्रों पर भेजें.
दूसरे राज्यों से आए लोगों की स्क्रीनिंग सघन रूप से संपूर्ण
मंगलवार को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत मुंगेर के 6 मरीज दो निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं. राज्य के कुल 225 स्थानों पर कोरोटांइन फेसिलिटी काम कर रही है. जहां 7 हजार 450 कमरे कोरोटांइन की सुविधा के लिए उपलब्ध हैं. विगत दिनों में दूसरे राज्यों से आए लोगों की स्क्रीनिंग का काम सघन रूप से संपूर्ण राज्य के दूर-दराज क्षेत्रों में भी किया जा रहा है.
सिविल सर्जन को दिया गया सख्त निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी जिलों के सिविल सर्जन को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि बाहर स आए लोगों को आवश्यकतानुसार कोरोटांइन में रखें एवं स्क्रीनिंग कर आवश्यकतानुसार संभावित मरीजों का जांच सैंपल जांच केंद्रों पर भेजें.