बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर कमेटी का गठन, 4 सप्ताह में डिटेल गाइडलाइन - शिक्षकों का किया जाएगा ट्रांसफर

जिले में शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर करने के लिए एक 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी ट्रांसफर को लेकर दिशा-निर्देश बनाएगी. इसके साथ ही यह भी बताया जाएगा कि कौन से शिक्षक का ट्रांसफर कहां करना है.

6 member committee formed to transfer teachers
कमेटी का किया गया गठन

By

Published : Sep 23, 2020, 7:20 AM IST

पटना: बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक कई सालों से अंतर जिला और अंतर नियोजन इकाई में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल में ही सरकार ने सेवा शर्त की घोषणा की, जिसमें यह दोनों सुविधाएं दी गई हैं. शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है. शिक्षा विभाग ने अब एक कमेटी का गठन किया है, जो यह बताएगी कि कैसे इन शिक्षकों का ट्रांसफर करना है.


6 सदस्यीय कमेटी का गठन
शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी ट्रांसफर को लेकर दिशा-निर्देश बनाएगी. इस दिशा-निर्देश में यह शामिल होगा कि किस आधार पर शिक्षकों का, महिला शिक्षकों का और दिव्यांगों का ट्रांसफर होगा. इसके अंतर्गत यह भी बताया जाएगा कि किसे प्राथमिकता मिलेगी और इसका पूरा क्राइटेरिया क्या होगा.


चुनाव को लेकर अनिर्णय लेने की आशंका
इस दिशा-निर्देश को जारी करने के लिए कमेटी को 4 हफ्ते का समय दिया गया है. वहीं अगले कुछ दिनों में चुनाव की घोषणा होनी है और ऐसे में एक बार फिर यह मामला खटाई में पड़ती नजर आ रही है.


कमेटी की रूपरेखा-

  • कमेटी के अध्यक्ष गिरिवर दयाल सिंह अपर सचिव शिक्षा विभाग सदस्य-
  • अमित कुमार उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा.
  • प्रभात कुमार पंकज उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा.
  • पंचायती राज विभाग, बिहार के द्वारा नामित पदाधिकारी.
  • नगर विकास और आवास विभाग बिहार के माध्यम से नामित पदाधिकारी.
  • एनआईसी पटना के माध्यम से नामित पदाधिकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details