पटनाः जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. सभी सट्टेबाजों की गिरफ्तारी आलमगंज थाना क्षेत्र के आईडीएच कॉलोनी से की गई है.
पटना पुलिस ने 6 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, लॉटरी कूपन और शराब बरामद
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कार्ड, लॉटरी कूपन, मोबाइल और नकद रुपये बरामद किए गए हैं.
टीम गठित कर छापेमारी
थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर टीम गठित कर अवैध रूप से जुआ खेले जा रहे जगहों पर छापेमारी की गई है. इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से प्लेइंग कार्ड, लॉटरी कूपन, मोबाइल और नकद रुपये बरामद किया गया है. वहीं, इनमें से कुछ लोगों के पास से देशी शराब का पाउच भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अपराध नियंत्रण करना पुलिस की मुहिम
थाना प्रभारी ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करना पटना पुलिस की मुहिम है. उसी के तहत सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग, रात्रि पेट्रोलिंग कर अपराध पर नियंत्रण कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.