पटना: राजधानी पटना के जगनपुरा में कुछ दबंगों ने कार में ठोकर लगने पर ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट (Truck Driver Beaten in Patna) की और 15 हजार रुपये की मांग की. चालक के पैसे न देने से मना करने पर उसका अपहरण (Driver Kidnapped for Money in Patna) कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने दीदारगंज चेक पोस्ट के पास से चार पहिया वाहन में बैठे 6 युवकों को गिरफ्तार किया. उन युवकों के चंगुल से ट्रक चालक को मुक्त कराया. इसके साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेज दिया. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा मोड़ की है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर बम ब्लास्ट के पीछे आतंकी साजिश! पुलिस मुख्यालय गंभीर.. तो रक्षा विशेषज्ञ ने दी ये सलाह
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा मोड़ से जा रहे एक ट्रक से कार को हल्की टक्कर लग गयी. इससे गुस्साये कार सवार युवकों ने ट्रक ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की और उससे 15 हजार रुपये मांगने लगे. ट्रक ड्राइवर रुपये देने को राजी नहीं हुआ तो युवकों ने ट्रक उसका अपहरण कर लिया और उसे दीदारगंज की ओर ले जाने लगे.