पटना:शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. जिसके कारण सर्राफा बाजार में चहल पहल देखने को मिल रही है. लग्न के कारण सोने-चांदी (Gold Rate In Bihar) से बने आभूषणों की घरेलू मांग और बढ़ने की संभावना है. सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने-चांदी के रेट (Gold And Silver Rate In Bihar) में लगातार कमी और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि लग्न के चलते सोने-चांदी (Gold Rate In Bihar) से बने आभूषणों की खरीदारी में तेजी आई है.
यह भी पढ़ें -बिहार में करना है बियाह.. तो भरना होगा यह फॉर्म, वरना पड़ सकता है लेने के देने
5 फरवरी को पटना में 24 कैरेट सोना 49 हजार 480 रुपये प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 46 हजार 800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरेट सोना शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनते हैं. चांदी के रेट में भी लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. चांदी में 100 रुपये किलो में गिरावट दर्ज की जा रही है, तो किसी दिन 500 रुपये ज्यादा बढ़त हो रही है. पटना में चांदी (Silver Price In Patna) 61 हजार दो सौ रुपये प्रति किलो है. लग्न के कारण सर्राफा बाजार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है.
सोना के व्यापारियों की मानें तो आगे आने वाले दिनों में सोना-चांदी के दामों में आगे और मजबूती दिखाई दे सकती है. लग्न के दौरान सोने-चांदी (Gold Rate In Bihar) से बने आभूषणों की घरेलू मांग और बढ़ सकती है. हालांकि, जो ग्राहक लग्न के पहले से ही अपना आर्डर बुक करा चुके हैं. उनपर उतनी बोझ नहीं पड़ रही है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुकानों में कोरोना गाइडलाइन का पालन भी सुनिश्चित किया गया है. दुकान पर पहुंच रहे ग्राहकों को भी मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है.