पटना :बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के चौथे दिन शनिवार को पहली पाली में अंग्रेजी विषय तथा द्वितीय पाली में इतिहास और इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर वन की परीक्षा प्रदेश के 1464 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई. इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में प्रदेश के 16 जिला से कुल 58 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए जिसमें नवादा में सर्वाधिक 12 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए.
ये भी पढ़ें - Bihar Inter Exam 2023 : पहले दिन प्रदेश में पकड़े गए 68 नकलची, किए गए निष्काषित
6 मुन्ना भाई गिरफ्तार : दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले मुन्ना भाइयों की बात करें तो परीक्षा के चौथे दिन कुल 6 इंपर्सनेटर्स (मुन्ना भाई) पकड़े गए. जिसमें नालंदा में सर्वाधिक पांच और गया में एक ऐसे परीक्षार्थी पकड़े गए जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे थे. बताते चलें कि शनिवार को आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के 636617 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के इतिहास और इलेक्टिव सब्जेक्ट ट्रेड पेपर वन के लिए 578247 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया.
सोमवार को पांचवें दिन की परीक्षा : पटना जिले के सभी 80 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई जिसमें पहली पाली में 46501 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया वहीं दूसरी पाली में 29658 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. बताते चलें कि इंटरमीडिएट परीक्षा में अब अगली परीक्षा सोमवार 6 फरवरी को दोनों शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन सोमवार को पहली पाली में जीव विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गई है, वहीं दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा आयोजित की गई है.
इस बार 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी : इस बार पूरे राज्य में 1464 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस बार की परीक्षा में कुल 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. जिनमें 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं और 6 लाख 81 हजार 795 छात्र हैं.