बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अब तक 560 प्रवासी मजदूर पाए गए हैं कोरोना पॉजिटिव - बिहार में 560 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 560 पॉजिटिव मामलों में 172 प्रवासी श्रमिक दिल्ली से, 123 महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के 26 मरीज थे.

patna
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 17, 2020, 5:11 PM IST

Updated : May 17, 2020, 5:58 PM IST

पटना: बिहार में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 16 मई तक कुल 10,385 प्रवासी श्रमिकों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 560 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए. कोरोना वायरस के चेन को रोकने के लिए सभी प्रवासियों को क्वारेंटीन सेंटर में रखा जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने अपने बयान में बताया कि विभाग प्रवासी श्रमिकों की वापसी को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. लगातार उनके डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है. वापसी के बाद सभी को क्वारेंटीन सेंटर में रखा जा रहा है. उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. अगर किसी में भी संक्रमण की समस्या दिख रही है, तो तुरंत उसकी जांच की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग से जारी किया गया आंकड़ा

ये भी पढ़ेंःबिहार: मजदूरों के दर्द पर कुछ ऐसे लगाया मरहम, अपने ढाबे को बना दिया लंगर

2 हजार 746 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 560 पॉजेटिव मामलों में 172 प्रवासी श्रमिक दिल्ली से, 123 महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के 26 मरीज थे. स्वास्थ्य विभाग ने ये भी कहा कि 2 हजार 746 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकि है. फिलहाल बिहार में कोरोना के 1178 मरीज हैं. जबकि इस बीमारी से अबतक आठ लोगों की जानें गईं हैं.

Last Updated : May 17, 2020, 5:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details