बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना सेकेंड वेव @पटना: 1 सप्ताह में अब तक 56 की मौत - corona in ptana

बिहार में कोरोना संक्रमण गंभीर रूप लेते जा रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स जैसे तीन बड़े अस्पतालों में कुल 13 मरीजों की मौत हो गई है. पिछले एक सप्ताह में कोरोना से 56 की मौत हो गई.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 13, 2021, 9:38 PM IST

पटना:कोरोनासे होने वाली मौतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स जैसे तीन बड़े अस्पतालों में कुल 13 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है. अब तक एक सप्ताह के अंदर 55 लोगों की मौत हो गई.

PMCH में 24 घंटे 7 मरीजों की मौत
पीएमसीएच में पिछले 24 घंटे के दौरान 7 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. मृतकों में चार महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. पटना के बाजार समिति के रहने वाली 50 वर्षीय शैलदेवी, राजीव नगर थाना क्षेत्र के 85 वर्षीय महिला रानी चक्रवर्ती, मुंगेर जिला के 61 वर्षीय महिला भानु प्रसाद रॉय, सिवान जिला के 65 वर्षीय चंद्रशेखर पाठक, गया जिले के 45 वर्षीय महिला मोहिनी देवी, समस्तीपुर के 40 वर्षीय विजय राम और नवादा के 56 वर्षीय महिला संतोष कुमारी शामिल हैं.

मंगलवार के दिन पीएमसीएच में 20 नए मरीज को एडमिट किया गया. जबकि 14 मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. पीएमसीएच अस्पताल की कोविड-19 वार्ड में 83 एक्टिव मरीज मौजूद है. जिनमें से 35 पटना जिले के मरीज हैं और 48 दूसरे जिले के मरीज हैं. वर्तमान समय में आईसीयू में 23 मरीज हैं.

पढ़ें:बिहार में सोमवार को कोरोना के 2,999 नए मामले आए सामने, अकेले पटना में 1,197 मरीज मिले

NMCH में 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत
एनएमसीएच अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 4 मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. जिनमें एक महिला और 3 पुरुष शामिल है. बेगूसराय के रहने वाले शिवदेव सिंह, नवादा के रहने वाले 78 वर्षीय चंद्र सिंह, सिवान के रहने वाले 70 वर्षीय नगेंद्र साह और नालंदा जिले के रहने वाली फुल बासु देवी शामिल हैं.

वहीं. एनएमसीएच में 88 एक्टिव मरीज मौजूद हैं. जिसमें से चार आईसीयू में है और एक मरीज वेंटीलेटर पर है. 34 मरीज ऑक्सीजन की सपोर्ट पर हैं. जबकि 12 बेड खाली है. मंगलवार के दिन 5 नए एक्टिव मरीज अस्पताल में एडमिट हुए हैं. जबकि 9 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं.

बीते 1 सप्ताह की में पटना के विभिन्न बड़े अस्पतालों में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

7 दिनों के अंदर कितने कोरोना से हुई मौत

दिनांक एनएमसीएच पटना एम्स पीएमसीएच
7 अप्रैल 00 03 00
8 अप्रैल 00 04 01
9 अप्रैल 04 04 02
10 अप्रैल 03 01 05
11 अप्रैल 03 01 01
12 अप्रैल 03 03 05
13 अप्रैल 04 02 07

ABOUT THE AUTHOR

...view details