बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 1 मई से अब तक 553 गिरफ्तार

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने राज्य में लॉकडाउन लागू किया है. लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कई लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.

police
police

By

Published : May 18, 2021, 11:42 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 16 मई से बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया है. लॉकडाउन के गाइडलाइंस का पालन करवाने में बिहार पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. कभी-कभी कड़ाई भी बरतनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें: पटना: लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में दर्जनों दुकानें सील

24 घंटे में 13 एफआईआर, 37 गिरफ्तार
पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के मुताबिक लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. पिछले 24 घंटे में 13 एफआईआर दर्ज कर 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1499 वाहनों को जब्त कर 26,60,500 रुपये फाइन के तौर पर वसूले गये हैं.

पुलिस की सख्ती

18,183 वाहनों को जब्त कर 3,51,43,568 रुपये की वसूली
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त आंकड़े को देखें तो 1 मई से 17 मई तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 281 एफआईआर दर्ज कर 553 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक 18,183 वाहनों को जब्त कर 3,51,43,568 रुपये जुर्माने के तौर वसूले गये हैं.

राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस के अनुसार मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके तहत पिछले 24 घंटे में 4959 लोगों से 2,47,950 रुपये वसूले गये हैं. मास्क चेकिंग अभियान के तहत 1 मई से 17 मई तक 68,203 लोगों से 33,10,150 रुपये वसूला गये हैं. राज्य सरकार किसी प्रकार से कोरोना की चेन को तोड़ना चाहती है. इसके लिए सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details