पटना: कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री नानक देव जी महाराज का 551वां प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. तख्त प्रबंधक कमिटी भव्य कार्यक्रम आयोजित करने में जुटी हुई है.
30 नवंबर को गुरु नानक देव जी महाराज का 551वां प्रकाश पर्व, निकाली गई प्रभातफेरी - 30 नवंबर को श्री नानकदेव जी का 551वां प्रकाशपर्व
30 नवंबर सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिख पंथ के प्रणेता गुरु नानक देव जी महाराज का 551वां प्रकाशपर्व मनाया जाएगा. उससे पहले बुधवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से दूसरे दिन भी प्रभातफेरी पंचप्यारे की अगुवाई में निकाला गया.
30 नवंबर को श्री नानक देव जी का 551वां प्रकाश पर्व
हर साल की तरह इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन पूरे देश में सिख धर्म के प्रथमगुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 551वां प्रकाश पर्व मनाया जायेगा. उससे पहले बुधवार को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से दूसरे दिन भी प्रभातफेरी पंचप्यारे की अगुआई में निकाला गया. जो तख्त साहिब से होते हुए बाललीला गुरुद्वारा पहुंचा.
निकाली गई प्रभातफेरी
तख्त साहिब से होते हुए बाललीला गुरुद्वारा पहुंचे इस प्रभातफेरी का बाबा गुरमीत सिंह जी ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर दर्जनों सिक्ख श्रद्धालुओ ने गुरुबानी के साथ नगर कीर्तन किया. जहां बोले सोनिहाल की गूंज से पूरा वातावरण गुरुमय हो गया.