बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गुरु नानक जी महाराज के 550वें प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरों पर, सीएम और राज्यपाल होंगे शामिल - पटना साहिब गुरुद्वारा

सीएम और राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. वहीं, कार्यक्रम की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है.

तख्त श्री पटना साहिब

By

Published : Aug 17, 2019, 5:05 AM IST

पटना: सिक्ख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाश पर्व का आयोजन आगामी 26, 27 और 28 दिसम्बर को राजगीर में होना है. वहीं, तीन दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में बैठक और प्रेस वार्ता की गई.

प्रेस वार्ता करते अवतार सिंह हित

अवतार सिंह हित ने बताया कि जिस तरह दसमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज का ऐतिहासिक 350वां प्रकाशपर्व पटना साहिब की धरती पर आयोजित हुआ था. श्री गुरुनानक देव महाराज का 550वां प्रकाशपर्व उसी प्रकार मनाया जायेगा.

सीएम और राज्यपाल होंगे शामिल

अवतार सिंहहितने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाग लेंगे. वहीं, देश-विदेश से आए कई श्रद्धालु भी कार्यक्रम में भाग लेंगे.

तख्त श्री पटना साहिब

सुरक्षा के सख्त इंतजाम

बतादें कि कार्यक्रम में सीएम और राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. वहीं, कार्यक्रम की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details